scorecardresearch

गणतंत्र दिवस पर तिरंगा बनाने का काम तेज, सेना की मदद से खुला सिलाई सेंटर

गणतंत्र दिवस की तैयारियां और जोश पूरे देश में दिख रहा है. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में महिलाएं और लड़कियों इन दिनों तिरंगा बनाने और सिलने के काम में जुटी हुई हैं. कुपवाड़ा के इस गांव में भारतीय सेना की मदद से एक सिलाई सेंटर खोला गया है. यहां महिलाओं को सिलाई और बुनाई की ट्रेनिंग दी जा रही है. अभी इस गांव की बीस महिलाएं यहां से ट्रेनिंग ले रही हैं. इनके बनाए तिरंगे जम्मू कश्मीर समेत देश के दूसरे हिस्सों में भिजवाए जाएंगे. इन तिरंगों को 26 जनवरी के मौके पर लोग अपने घरों पर फहराएंगे.

Preparations and enthusiasm for Republic Day are visible all over the country. These days women and girls in Kupwara of Jammu and Kashmir are busy in making and sewing the tricolor. A sewing center has been opened in this village of Kupwara with the help of the Indian Army. Here women are being given training in sewing and weaving. Right now twenty women of this village are taking training from here. The tricolor made by them will be sent to other parts of the country including Jammu and Kashmir. People will hoist these tricolors at their homes on the occasion of 26 January.